आजकल बहुत से छोटे और मध्यम आकार वाले बिज़नेस अपनी एकाउंटिंग की जरूरतों को पूरा करने के लिए, क्लाउड पर आधारित समाधानों पर जा रहे है। कृषि व्यापर इसमें पीछे नहीं है। क्लाउड एकाउंटिंग कृषि-व्यापारियों को व्यपार-सम्बन्धी फाइनेंस एक ही जगह पर प्लान, मैनेज और विश्लेषण करने की अनुमति देता है। कृषि-व्यापारी और कमीशन एजेंट इसको इस्तेमाल करना चाहते है क्योंकि यह बिल और रिपोर्ट को खुद ब खुद बना देता है जिन्हे वह रिमोट स्थान से भी एक्सेस कर सकते है।
कृषि व्यापर के लिए एकाउंटिंग बहुत ही महत्वपूर्ण है और क्लाउड पर आधारित सलूशन का इस्तेमाल करके हम इसमें बहुत बड़ा बदलाव ला सकते है। सामान्य एकाउंटिंग की बजाय, क्लाउड पर आधारित एकाउंटिंग, लैपटॉप या कंप्यूटर के चोरी होने या दैवीय आपदा से ख़राब होने जैसी परिस्थितियों से भी प्रभावित नहीं होती। इसके साथ ही, सिस्टम का हार्ड ड्राइव सारा डाटा स्टोर करने का केंद्रीय हब नहीं रहता क्योंकि अब सारी एकाउंटिंग क्लाउड पर होगी।
क्लाउड-आधारित एकाउंटिंग कृषि व्यापारियों के लिए बेहतर क्यों है?
विश्वस्तरीय सुरक्षा
मानो या न मानो, क्लाउड पर आधारित एकाउंटिंग कृषि व्यापारियों के वित्तीय आंकड़ों को स्टोर करने का सबसे सुरक्षित तरीका है। इसका सेवा प्रदाता सुनिश्चित करता है की डाटा एन्ड-टू-एन्ड एन्क्रिप्ट हो और यूजर के अलावा किसी और को एक्सेसिबल न हो। इसके साथ ही, यह सुनिश्चित करने के लिए की आपका डाटा सुरक्षित और गोपनीय हो, क्लाउड आधारित एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर अपने आप को अपडेट करता रहता है।
रियल टाइम एंट्री और अपडेट
क्लाउड पर आधारित टेक्नोलॉजी के एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर में होने से, कृषि व्यापारी अपनी हर रोज़ की बिक्री और खरीद की एंट्री को कभी भी, किसी भी स्थान और डिवाइस से बना सकते है। इस तरह से, उन्हें अपनी वर्त्तमान की फाइनेंसियल स्थिति का एक अप-टू-डेट मिल जाता है और इस तरह वह अपने व्यपार के लिए बेहतर सूचित निर्णय ले सकते है।
आसान और किफ़ायती
व्यापर में एकाउंटिंग सलूशन अपनाते समय, कमीशन एजेंट मूल्य और काम करने में आसानी, जैसी बातों का सबसे ज्यादा ध्यान रखते है। क्लाउड पर आधारित एकाउंटिंग सलूशन, सामान्य प्लेटफार्म के मुक़ाबले किफायती और इस्तेमाल करने में आसान होते है। क्लाउड पर आधारित प्लेटफार्म यूजर फ्रेंडली होते है और किसी के भी द्वारा आसानी से इस्तेमाल करे जा सकते है।
इसके साथ ही, क्लाउड एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल करने का तरीका समझने के लिए एक समर्पित टेक्निकल सपोर्ट टीम रखी होती है जो की यूजर की हर तरह से सहायता करती है। चार्ज ERP, क्लाउड आधारित एकाउंटिंग में एक प्रतिष्ठित नाम है। यह हर रोज़ के मंडी व्यापर के लिए साफ़, आसान और किफायती एकाउंटिंग सलूशन है। इस मंडी एकाउंटिंग सलूशन को खरीदने से पहले ही, यूजर इसका फ्री डेमो ले सकता है।
आपके व्यापर के लिए बनाया गया
किसी भी एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर के अनुरूप बनना कृषि व्यापारी के लिए एक बड़ी चुनौती होता है। दूसरी और, क्लाउड पर आधारित सलूशन में ऐड-ऑन डाल कर, व्यापर का हिस्सा बनाया जा सकता है। चार्ज ERP जैसा एकाउंटिंग सलूशन सिर्फ कृषि व्यापर को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, वो भी सिर्फ कमीशन एजेंट के लिए। इसका यूजर-फ्रेंडली इंटरफ़ेस है और इसमें कृषि व्यापर से जुड़ी शब्दावली इस्तेमाल की गयी है जिसकी वजह से इसको कोई भी मास्टर कर सकता है।
अपने फाइनेंस और यूजर मैनेज करें
क्लाउड-आधारित एकाउंटिंग सलूशन इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा फायदा यह है की यह आपके फाइनेंस प्रभावी तरीके से मैनेज कर सकता है। चार्ज ERP जैसे प्लेटफार्म में कमीशन एजेंट अपने प्राप्त करें हुए माल का रिकॉर्ड रख सकते है, उनको बेचते ही उनके बिल बना सकते है, और अपने ख़रीदे और बेचे हुए सामान की रिपोर्ट को एक्सेस कर सकते है। क्लाउड-आधारित सलूशन, कमीशन एजेंट को अपने सारे यूजर के रिकॉर्ड मेन्टेन करने में और उन्हें कंट्रोल करने में मदद करता है।
अच्छे सम्बन्ध बनाने में मदद
कृषि व्यापर में, कमीशन एजेंट को अपने सप्प्लायरों और ग्राहकों के साथ अच्छे सम्बन्ध बनाने होते है। क्लाउड-आधारित सॉफ्टवेयर इस चीज़ को भी ध्यान में रखकर बनाया गया है। कमीशन एजेंट आसानी से अपने बिल और रिपोर्ट निकाल सकते है, अपने ग्राहकों/सप्प्लायरों की बकाया पेमेंट देख सकते है और डील करी जाने वाली सभी आइटम की जानकारी रख सकते है। यह सलूशन ये भी सुनिश्चित करता है की आपके फाइनेंस टैक्स फाइल करने के लिए अप-टू-डेट हो।
चार्ज ERP एक स्मार्ट क्लाउड-आधारित एकाउंटिंग सलूशन है जो की विशेष रूप से कृषि-व्यापारिओं और कमीशन एजेंट के लिए बनाया गया है। सामान्य बुक-कीपिंग और एकाउंटिंग सलूशन से इसपर स्विच करना किफायती साबित होगा। अधिक जानकारी के लिए www.chargeerp.com पर साइन अप करें या +91 9311341199 डायल कर आज ही अपना फ्री डेमो बुक करें!